Site icon ISCPress

ब्रेकिंग न्यूज़: अली ज़ैदी चुने गए शिया वक़्फ़ बोर्ड के नए चेयरमैन

ब्रेकिंग न्यूज़: अली ज़ैदी चुने गए शिया वक़्फ़ बोर्ड के नए चेयरमैन

आज उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में अली जैदी निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया हैं. बता दें कि शिया वक़्फ़ बोर्ड का ये चुनाव चुनाव कुल 8 सदस्यों में होना था जिसमें पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (असीम रावत) भी शामिल थे. हालांकि इस चुनाव में वसीम रिज़वी (असीम रावत) के कबीरी और मुतव्वल्ली कोटे से चुनकर आए सदस्य सैयद फैजी ने भी हिस्सा नहीं लिया.

वसीम रिज़वी ही हार पर शिया समुदाय के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई और चुनाव के समय बड़ी तादाद में बापू भवन में मौजूद शिया समुदाय और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिठाईयां बांटकर ख़ुशी में नारेबाजी भी की.

ग़ौर तलब है कि उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में कुल 8 सदस्यों को अध्यक्ष पद का दावेदार चुनना था. जिसको लेकर आज कुल 5 सदस्य बापू भवन पहुंचे थे. जिसमें कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, अधिवक्ता कोटे से सैय्यद शबाहत हुसैन, समाजसेवी कोटे से अली जैदी धर्मगुरु कोटे से मौलाना रजा हुसैन सरकारी अधिकारी डॉक्टर नरूस हसन नक़वी, इन पांच सदस्यों ने सहमति के साथ अली रैली को चेयरमैन पद के लिए चुना है.

 

Exit mobile version