ISCPress

ब्रेकिंग: यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध के बीच यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत हुई है. जिसकी पुष्टि विदेश मंत्रालय ने कर दी है.

यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध के बीच यूक्रेन में एक भारतीय स्‍टूडेंट की मौत हुई है. इसकी पुष्टि विदेश मंत्रालय ने कर दी है. कर्नाटक के हावेरी के इस भारतीय स्‍टूडेंट नवीन की मौत उस समय हुई जब रूसी सैनिकों ने मंगलवार को एक सरकारी बिल्डिंग को विस्‍फोट कर उड़ा दिया.

खारकीव में एक भारतीय स्टूडेंट का कहना है कि मारा गया विद्यार्थी सिर्फ भोजन की व्यवस्था करने के लिए बाहर निकला था. अंतिम वर्ष की मारे गए छात्र के नंबर पर जब फ़ोन मिलाया गया तो एक यूक्रेनी महिला ने जवाब दिया. उसने कहा, “जिनका यह फोन है, उन्हें इस वक्त मोर्ग (मुर्दाघर) में ले जाया जा रहा है…”

अरिंदम बागची ने कहा कि यह बताते हुए मुझे बड़ा दुख है कि खारकीव में जो हवाई हमले हो रहे हैं, उसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. फिलहाल मंत्रालय छात्र के परिवार के साथ संपर्क में है. परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.

बता दें कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के वीडियो में रूसी सैन्‍य हमले से हुई व्‍यापक क्षति को दिखाया गया है. यूक्रेन के शहर शारकीव में लगातार बिगड़ते हालात चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. इस शहर में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है.

रूसी और यूक्रेन दूतावासों के साथ खारकीव और संघर्ष क्षेत्र वाले अन्‍य शहरों से स्‍टूडेंट सहित भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित रास्‍ते की जरूरत के मुद्दे को उठाया गया है. बता दें कि दोनों देशों के बीच कल की बातचीत नाकाम होने के बाद रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खार्किव में गोलाबारी तेज कर दी है.

Exit mobile version