Site icon ISCPress

बालीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन

बालीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन

बॉलीवुड इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आई। ।मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडेय का निधन हो गया है। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जानकारी सामने आई। बताया जा रहा है कि पूनम पांडेय सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। जिसके बाद उनका निधन हो गया।

इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर @poonampandeyreal अकाउंट से दी गई है। बता दें, कि पूनम पांडेय अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चा में रहती थी। पूनम सबसे ज्यादा चर्चा में तब आई थी जब उन्होंने टीम इंडिया के विश्वकप 2011 जितने पर टॉपलेस होने की बात कही थी। इतना नहीं पूनम पांडेय ने कंगना रनौत के शो लॉकअप में जमकर धमाल मचाया था। यहां भी उन्होंने वोट देकर जीताने पर टॉपलेस होने की बात कही थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की अचानक आई खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पूनम की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है। उनकी पीआर टीम में एक्ट्रेस की मौत तो कंफर्म की है लेकिन पूनम की मौत कब और कहां हुई इन तमाम सवालों पर चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में एक्ट्रेस की मौत को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है।

बता दें कि वर्ल्ड कैंसर डे से पहले पूनम पांडे की मौत की खबर आई है। इसने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। दरअसल वर्ल्ड कैंसर डे 4 फरवरी को है। वहीं एक्ट्रेस की मौत से जुड़ी कोई और जानकारी ना मिलने से हर कोई परेशान है।

फेमस डिजाइनर रोहित वर्मा की एक पोस्ट ने और ज्यादा सरप्राइज कर दिया है। दरअसल उन्होंने अपने‌  पोस्ट के ज़रिए बताया है कि दो दिन पहले ही मुंबई में उन्होंने पूनम पांडे के साथ शूट किया था। उन्हें भी यकीन नहीं आ रहा है कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Exit mobile version