Site icon ISCPress

इमाम हुसैन की याद में देश में जगह जगह रक्तदान शिविर

इमाम हुसैन की याद में देश में जगह जगह रक्तदान शिविर

हू इज़ हुसैन की ओर से दुनिया भर में चलाये जा रहे ब्लड डोनेशन कैम्पेन के तहत आज लखनऊ में चार अलग अलग स्थान पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए जहाँ भारी तादाद में इमाम हुसैन के चाहने वालों कर्बला के शहीदों की याद में रक्तदान किया.

लखनऊ के छोटे इमाम बाड़े, एरा मेडिकल कॉलेज, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

उत्तराखंड के कलियर में हज हाउस में भी हू इज़ हुसैन और स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा जबकि लखनऊ में भी कम से कम चार स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

हू इज़ हुसैन की दुनियाभर में चलाई जा रही इस मुहिम को लखनऊ में हुसैनी ब्लड डोनर क्लब के लोगों ने मिलकर आगे बढ़ाया और जगह जगह ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर लोगों को कर्बला का पैग़ाम देते हुए इंसानियत और मानवता की खिदमत करते हुए भारी तादाद में लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक किया.

लखनऊ के छोटे इमाम बाड़ा समेत एरा मेडिकल कॉलेज, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भारी संख्या में इमाम हुसैन के चाहने वाले उमड़े और हू इज़ हुसैन और हुसैनी ब्लड डोनर क्लब की आवाज़ पर लब्बैक कहते हुए रक्तदान किया.

बता दें कि ब्लड हू इज़ हुसैन ऑर्गनाइज़ेशन की इस मुहिम को हिंदुस्तान में जमकर सराहा जा रहा है. देश के अलग अलग हिस्सों में रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं. अब तक 34763 यूनिट ब्लड डोनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है जबकि हू इज़ हुसैन ने कम से कम 50 हज़ार यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य रखा है.

इमाम हुसैन की याद में दुनियाभर में चलाये जा रहे इस ब्लड डोनेट कैंप को चारों ओर से भरपूर समर्थन मिल रहा है.

Exit mobile version