Site icon ISCPress

भाजपा का आरोपी बेटा आशीष मिश्रा 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

भाजपा का आरोपी बेटा आशीष मिश्रा 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

लखीमपुर खीरी की हिंसा में किसानों पर गाडी चढ़ाए जाने के मामले में गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

एसपीओ एसपी यादव का कहना है कि 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक आरोपी आशीष को पुलिस रिमांड पर भेजा जा रहा है. सीजीएम चिंताराम ने शर्तो के साथ कस्टडी रिमांड पुलिस को दी है. आरोपी अपने साथ अपना वकील रख सकता है. जाने आने के समय मेडिकल कराया जाएगा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी.

बता दें कि आज सोमवार को अभियोजन पक्ष ने आशीष की दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने इस पर आपत्ति की थी. लोक अभियोजन एसपी यादव ने बताया कि अदालत ने बहस सुनने के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया था और करीब एक घंटे बाद आदेश पारित किया गया.

गौरतलब है कि शनिवार को आशीष मिश्रा अपने कानूनी सलाहकारों के साथ SIT दफ्तर पहुंचे थे. उनके पास कई वीडियो भी थे लेकिन 3 अक्टूबर दोपहर ढ़ाई बजे से लेकर 3.45 के बीच वो कहां थे, इस बाबत कोई पुख्ता सबूत नहीं पेश कर पाए. यही नहीं, उनकी गाड़ी थार में कारतूस कैसे पहुंचे, इसका भी उनके पास जवाब नहीं था. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने फायरिंग की बात कही, उस बाबत जब उनकी और उनके दोस्त अंकित दास की भूमिका पूछी गई तो उस सवाल का जवाब भी वो टालते रहे.

बता दें कि SIT के कई सवालों पर उनका जवाब संतोषजनक नहीं था, जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था. आशीष मिश्रा को यूपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पिछले दरवाजे से लेकर गए थे. जिससे उन्हें मीडिया की भीड़ से बचने में मदद मिली. आशीष मिश्रा से देर रात तक पूछताछ की गई थी. इससे पहले, यूपी पुलिस ने आशीष मिश्रा को कानून की एक धारा के तहत नोटिस जारी किया था.

 

Exit mobile version