ISCPress

मुसलमानों को लुभाने के लिए घर घर जायेंगे भाजपा कार्यकर्ता

मुसलमानों को लुभाने के लिए घर घर जायेंगे भाजपा कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जी जान लगाकर चुनाव जीतने के लिए मेहनत कर रही हैं सभी पार्टिंयां वोटर को लुभाने के लिए अपने-अपने प्लान तैयार कर रही हैं.

केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तधारी भाजपा ने भी चुनाव से पहले मुसलमान मतदाताओं को साधने के लिए अपनी टीम मैदान में उतारने का प्लान बनाया है. बताया जा रहा है कि इसका ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है और भाजपा किसी भी अभियान को शुरू करने के बजाय सीधे केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों संपर्क करेगी.

ग़ौर तलब है कि पार्टी उन बूथों पर मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश करेगी, जहां पर मुस्लिम मतदाताओं का वोट फीसद 70 फीसद से ज्यादा है. यहां भाजपा कार्यकर्ता लोगों से व्यक्तिगत तौर से मुलाकात करेंगे और उन्हें सरकार की तरफ़ से सात साल में उनके लिए किए गए कामों के बारे में बताएंगे.

केन्द्रीय मंत्री मुखतार अब्बास नकवी के अनुसार पिछले सात सालों में मुसलमानों को प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है. न

मुख्तार अब्बास नक़वी का ये भी कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को सबसे ज्यादा लाभ मिला है क्योंकि यहां 18 फीसद मुसलमान हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को स्कालरशिप भी मिली है.

बता दें कि इन सबके बावजूद देश में हिन्दू मुस्लिम के बीच नफ़रत की मानसिकता कितना तेज़ी से बढ़ रही है जैसाकि हम सभी ने कल ही देखा कि जब भारत पाकिस्तान से मैच हारा तो हमारे देश के कुछ लोगों ने हार का सारा ठीकरा टीम के मुस्लिम खिलाड़ी मोहम्मद शमी के सर फोड़ा और उसे गद्दार तक बता दिया अब सवाल ये है इस तरह की मानसिकता पैदा कर देने के बाद भी क्या मुसलमानों तक केंद्र सरकार की योजना पहुंचाने की ज़रूरत है जबकि कुछ सत्ताधारी पार्टी के समर्थक मुसलमानों को गद्दार कह रहे हैं

 

Exit mobile version