ISCPress

बिहार में भाजपा सरकार नहीं बना सकेगी: लालू यादव 

बिहार में भाजपा सरकार नहीं बना सकेगी: लालू यादव 

दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी और एनडीए के नेताओं की नजर इस साल होने वाले बिहार विधानसभा पर है। बीजेपी और एनडीए के नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर विजय पाने के लक्ष्य को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को यहां कहा कि हम लोग के रहते बिहार में भाजपा सरकार नहीं बना सकेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम का यहां कोई असर नहीं पड़ेगा। बीजेपी बिहार में सत्ता से जाएगी।

दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद एनडीए के नेता कह रहे हैं कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को यहां कहा कि हम लोग के रहते बिहार में बीजेपी सरकार नहीं बना सकेगी।

आरजेडी अध्यक्ष पटना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस क्रम में जब उनसे एनडीए के नेताओं के ‘दिल्ली के बाद बिहार की बारी है और 225 पार होगा परिणाम’ से संबंधित बयान को लेकर सवाल किया गया, तब लालू यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम का यहां कोई असर नहीं पड़ेगा। बीजेपी बिहार में सत्ता से जाएगी।

लालू यादव ने सवालिया लहजे में कहा, “बीजेपी कैसे बना लेगी सरकार? हम लोग के रहते बीजेपी सरकार बना लेगी? बीजेपी को लोग जान गए हैं। अब वह कभी सत्ता में नहीं आएगी।”

Exit mobile version