पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका, अभिनेत्री पर्णो मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल की राजनीति शुरू हो गई है। शुक्रवार को बंगाली फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री पर्णो मित्रा ने बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी बीजेपी के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
तृणमूल कांग्रेस भवन में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की मौजूदगी में पर्णो मित्रा ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “हर इंसान से गलतियाँ होती हैं। अब उन गलतियों को सुधारने का समय आ गया है। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूँ।”
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में, 2021 के विधानसभा चुनाव से करीब दो साल पहले, पर्णो मित्रा ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर बरा नगर सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उस समय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार तापस राय से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब तापस राय बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, जबकि सायंतिका बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की विधायक हैं।
हाल ही में पर्णो मित्रा ने बीजेपी से अपनी नाराज़गी जाहिर की थी। शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, “मैं छह साल पहले बीजेपी में शामिल हुई थी, आपको याद होगा। इस बार मुझे लगा कि खुद को सुधारने का समय आ गया है। मैंने वही किया।”
उन्होंने कहा कि, वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम से काफी प्रभावित हैं। पर्णो को पार्टी में शामिल कराने वाली चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भी कहा कि, “पर्णो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों से प्रभावित होकर ही हमारी पार्टी में आई हैं।”
गौर करने वाली बात है कि पर्णो मित्रा ने वर्ष 2007 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने छोटे पर्दे पर रवि ओझा के धारावाहिक ‘खेला’ से अभिनय की शुरुआत की। उन्हें बड़े पर्दे पर निर्देशक अंजन दत्त ने पेश किया। वह फिल्म ‘रंजनामी आर सब ना’ की नायिका रही हैं। उनकी फिल्मों में ‘बेडरूम’, ‘मिश मिश्टी एंड मोर’, ‘राज कहानी’, ‘एलीन ग्रियर गोलोक धंधा’, ‘अपूर्व पंचाली’, और ‘अनेक की कथा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

