ISCPress

भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा, सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह कर रही: राहुल गांधी

भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा, सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह कर रही: राहुल गांधी

मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को को गिरफ्तार किए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर करारा हमला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं। खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं। अब यह बीजेपी की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं।  खुद भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।”

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले आठ घंटे तक पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी कल हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करेगी और हिरासत की फरियाद करेगी। बता दें कि विपक्ष की ओर से लगागार सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया जाता रहा है। अब फिर से केंद्रीय एजेंसियों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

दूसरी ओर, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो पीएम मोदी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा।

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, “विपक्ष मुक्त संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया और सौहार्द मुक्त जनता – भाजपा सरकार का यही लक्ष्य है। सारे राज्यों में एक-एक करके सरकारें गिराई जा रही हैं।विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है।जो भाजपा में नहीं जाएगा, वह जेल जाएगा।

Exit mobile version