ISCPress

भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं: राहुल गांधी

भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं: राहुल गांधी

नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं। मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा कि बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं। नीट में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं।

उन्होंने कहा, हमने अपने न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बनाकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की गारंटी दी थी। अब विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए देशभर के युवाओं की आवाज सड़क से संसद तक मजबूती से उठाएंगे। बता दें कि, देश में बीत कुछ दिनों से नीट-यूजी 2024 परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर बवाल मच रहा है। इसे लेकर केंद्र सरकार पर विपक्ष जमकर हमलावर है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट परीक्षा में पेपर लीक मामले में जांच की मांग के संबंध में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई की थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि अगर नीट-यूजी 2024 परीक्षा के आयोजन में किसी भी पक्ष से 0.001 प्रतिश लापरवाही हुई होगी, तब भी उससे पूरी तरह से निपटा जाना चाहिए।

इस मामले की सुनवाई में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन बेंच ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि छात्र विशेष रूप से इन परीक्षाओं की तैयारी करते समय कितना परिश्रम करते हैं. कल्पना कीजिए कि व्यवस्था से धोखाधड़ी करने वाला कोई व्यक्ति चिकित्सक बन जाए. वह समाज के लिए कितना अधिक घातक है।” कोर्ट ने नीट परीक्षा मामले में NTA से 8 जुलाई तक जवाब मांगा है। यह भी पढ़े -पीएम मोदी ने अमेरिकी एनएसए सुलिवन को दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का दिया आश्वासन

Exit mobile version