भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीँ बहुचर्चित नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से होगा जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। सुवेंदु पहले ममता बनर्जी के बेहद करीबी थे।
BJP's Central Election Committee has approved the names of candidates on 57 seats for West Bengal Assembly elections: BJP General Secretary Arun Singh pic.twitter.com/ROwPNFuCNz
— ANI (@ANI) March 6, 2021
भाजपा नेता अरुण सिंह ने सूची जारी करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है। नंदीग्रााम में सुवेंदु अधिकारी का सीएम ममता बनर्जी से मुकाबला होगा। खड़गपुर से तपन भुइया, मेदिनीपुर से संबित दास, नयाग्राम से बाकुल मुर्मू, झारग्राम से सुकमय सतपति, बिनपुर सालन सरीन। कुछ माह पूर्व ही टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम में ममता के सामने होंगे। नंदीग्राम सीट बंगाल चुनाव में अब सबसे आकर्षक एवं कड़ी चुनौती वाली होगी।