ISCPress

भाजपा सांसद बोले, जिताया मैंने, और मुझे ही किनारे कर दिया गया

मैंने जिताया और पीएम मोदी ने मुझे ही किनारे कर दिया, बोले भाजपा सांसद

अयोध्या के राम मंदिर मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि राममंदिर का केस उन्होंने जिताया, लेकिन जब राममंदिर का फ़ैसला आ गया तो राममंदिर के सारे मामले को पीएम मोदी ने सारा मामला अपने हाथ में ले लिया और मुझे राममंदिर शिलान्यास में आने का न्योता नहीं दिया गया ।

भाजपा सांसद का ये भी कहना है कि वो 15 सितंबर 2018 के बाद से अयोध्या नहीं गए हैं। हालाँकि जब रामंदिर बन जाएगा तो रामलला के दर्शनको अयोध्या जरूर जाएंगे।

बता दें कि अयोध्या में हुए जमीन घोटाले पर स्वामी ने कहा कि जिस चंपत राय का नाम इसमें जोड़ा जा रहा है वो साधू आदमी है। वो अपना सब कुछ छोड़कर इस मुहिम के साथ जुड़ा है। उन्हें नहीं लगता कि ये साधु आदमी किसी घोटाले में शामिल हो सकता है।

हालांकि, भाजपा नेता ये भी कहना था कि राममंदिर से जुड़े सारे मामलों पर खुद पीएम मोदी को नजर रखनी हैं।

भारतीय न्यूज़ चैनल ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो चीन पर मोदी सरकार के एक्शन से वे खुश नहीं है। उन्होंने मोदी सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने चीन को भारतीय सीमा के अंदर क्यों आने दिया।
उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक पीएम मोदी ने अमेरिका के दबाव में की है.

भाजपा नेता और सांसद स्वामी ने सरकार को चेताते हुए कहा कि वर्कर की आवाज सुनी जानी चाहिए। नहीं तो हाल बाजपेयी सरकार जैसा हो जाएगा। अटल बिहारी जैसे कद्दावर व्यक्तित्व के बावजूद बीजेपी 100 से कुछ ऊपर जाकर अटक गई थी।

ग़ौर तलब है कि स्वामी अपनी ही सरकार पर बीते काफी अर्से से खासे हमलावर हो रहे हैं। वो यहां तक कह चुके हैं कि कोरोना से निपटने का जिम्मा नितिन गडकरी को सौंप देना चाहिए।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि भारत में एक और कोरोना की लहर आ सकती है जिसमें बच्चे और अधिक खतरे में होंगे। ऐसे में जरूरी कड़े कदम उठाने होंगे।

 

Exit mobile version