ISCPress

बिहार में कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी के मंत्री का इस्तीफा

बिहार में कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी के मंत्री का इस्तीफा

बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले नीतीश कैबिनेट से दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी कोटे से सात विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। कैबिनेट विस्तार को लेकर मीडिया के सवालों पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मंत्रिपरिषद के विस्तार के बारे में मुख्यमंत्री को फैसला लेना होता है। इसपर फैसला वहीं लेंगे।

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार भी होगा। बुधवार यानी आज ही नए मंत्री शाम को शपथ भी ले सकते हैं। बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का यह विस्तार काफी अहम माना जा रहा है। दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राजकीय अतिथिशाला में इस मसले पर पार्टी नेताओं के साथ मंत्रणा की।

नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और बीजेपी नेता डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि ईमानदारी का तमगा उनके ऊपर रहेगा। जायसवाल ने पार्टी की एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को फॉलो करते हुए नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दिया है।

अपने मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा क, ईमानदारी का तमगा उनके ऊपर रहेगा। आपको बता दें, दिलीप जायसवाल एक तरफ जहां राज्य सरकार में अहम विभाग के मंत्री थे तो वहीं वो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैंने बहुत ईमानदारी से प्रयास किया और क ईमानदारी मंत्री के रूप में मुझे सब दिन जाना जाता रहेगा। राजस्व विभाग में हमने बहुत सारे सुधार लाने का प्रयास किया है। मैंने राजस्व विभाग में करीब 14 करोड़ पन्नों का डिजिटल सिस्टम करवाया। तो यह ईमानदारी का तमगा मेरे ऊपर रहेगा कि जब तक मैं राजस्व मंत्री रहा विभाग ईमानदारी से चलता रहा।

Exit mobile version