बिहार में बीजेपी ने बनाया गठबंधन का फार्मूला
लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। कर्नाटक चुनाव नतीजे को बीजेपी अपने लिए बड़ा झटका समझ रही है इस लिए उसने अपने गठबंधन सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहती।
आने वाले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं। एक तरफ विपक्षी दल एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी अपने गठबंधन एनडीए को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर एक खबर सामने आई है।
बिहार में बीजेपी लगभग 30 सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है। एनडीए के घटक दल एलजेपी (दोनों गुट) को लगभग 6 सीट देने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा जीतन राम माझी की पार्टी हम को 1 सीट, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को 3 सीट देने का बीजेपी ने मन बनाया है। वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को बीजेपी 1 सीट दे सकती है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए के घटक दलों के लिए बीजेपी ने लगभग सीट बंटवारे पर मन बना लिया है। इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में हुई बिहार बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा की गई। हालांकि इसको लेकर अभी किसी तरह का निर्णय नहीं लिया है।
साथ ही इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि बिहार में कौन सी सीट किस सहयोगी दल को देना है. फिलहाल सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक, बीजेपी कौन-कौन सी सीट अपने सहयोगी दलों को देगी ये संबंधित पार्टियों के उम्मीदवार को देखकर फाइनल किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जून को पटना में विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बैठक करने वाले हैं. वहीं, बीजेपी के दो बड़े नेता भी राज्य का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले बुधवार (14 जून) को कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसके बाद सीट शेयरिंग वाली खबर सामने आई। इस बैठक में बिहार बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी।