Site icon ISCPress

भाजपा IT सेल के अध्यक्ष पर गिरी गाज, हरियाणा इकाई ने किया बर्खास्त

भाजपा IT सेल के अध्यक्ष पर गिरी गाज, हरियाणा इकाई ने किया बर्खास्त

हरियाणा भाजपा ने प्रदेश आईटी सेल के प्रमुख अरुण यादव को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है. अरुण यादव इस्लाम , मुसलमानों और पैग़ंबरे इस्लाम के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक ट्वीट करता रहा है और सैंकड़ों शिकायत के बावजूद न तो पुलिस ने उसके खिलाफ कोई क़दम उठाया है न ही ट्वीटर ने उस पर रोक लगाई थी.

नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक विवादित बयान और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल होने के बाद भाजपा ने अपने कुछ नेताओं को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी. नूपुर और एक अन्य नेता के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की थी अब हरियाणा भाजपा ने आईटी सेल इंचार्ज अरुण यादव को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है.पार्टी ने यादव के विवादित ट्वीट्स के कारण यह फैसला लिया है.

 

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ अरुण यादव सदैव अपमान जनक ट्वीट करता रहा है जिसे लेकर समय समय पर सोशल मीडिया पर उस की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ट्वीटर पर ट्रेंड होता रहा है. बढ़ते विरोध और जनाक्रोश को देखते हुए अब हरियाणा भाजपा इकाई ने उसके खिलाफ क़दम उठाते हुए पदमुक्त करने का फैसला किया है.

बता दें कि अरुण यादव के कुछ नए और पुराने ट्वीट्स बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसके बाद उसकी जमकर आलोचना और गिरफ़्तारी की मांग हो रही है.

Exit mobile version