बीजेपी को राम और हनुमान से नहीं बल्कि बिजनेस और वोट से मतलब: भूपेश बघेल
अनूपपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को न राम की परवाह है, न हनुमान की, उसे सिर्फ अपने बिजनेस और वोट की परवाह है। बघेल मध्य प्रदेश के अनूपपुर के अमरकंटक पहुंचे थे जहां उन्होंने नर्मदा के उद्गम स्थल पर पूजा की और रात्रि विश्राम किया।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि जहां तक अनुच्छेद 370 हटाने की बात है तो यह भाजपा के घोषणापत्र में था और वह इसके लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे लेकिन वहां तो राज्य का बंटवारा हो गया। न तो वहां की जनता को विश्वास में लिया गया और न ही राजनीतिक दलों को विश्वास में लिया गया। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ विश्वासघात है।
भूपेश बघेल ने कहा, “जहां तक राम मंदिर का सवाल है, राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाया जा रहा है। यह उनके (भाजप) के कारण नहीं बन रहा है। अब तक तो यही देखा गया है कि उन्हें न तो राम की परवाह है और न ही हनुमान की। उन्हें सिर्फ अपने बिजनेस और वोट की चिंता है।
विवादस्पद फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि, जिस तरह से आदिपुरुष फिल्म आई है और जिस तरह से इसमें सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद दिया गया है। अभी तक उनके किसी मुख्यमंत्री का कोई बयान क्यों नहीं आया है? इसका मतलब है कि यह फिल्म बीजेपी द्वारा प्रस्तुत की गई है और लोगों के मन में हमारे हनुमानजी, रामजी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
मालूम होना चाहिए की आदिपुरुष फ़िल्म जबसे रिलीज़ हुई है तब से वह विवादों में घिरी हुई है। उसके डायलॉग को लेकर जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों के बढ़ते हुए विरोध को देखकर फ़िल्म निर्माताओं ने उसके विवादित डायलॉग हटाने का आश्वासन दिया है। फ़िलहाल फ़िल्म को प्रदर्शित होने से रोक दिया गया है।