भारत को सुरक्षित रखना है तो भाजपा को हटाना होगा : महबूबा मुफ़्ती
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के साथ गठबंधन से जम्मू कश्मीर में सरकार चलाने वाली महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है।
केंद्र सरकार की विभाजन कारी नीतियों का उल्लेख करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा कई पाकिस्तान बनाना चाहती है। विवेक अग्निहोत्री की विवादास्पद फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सांबा में एक जनसभा को संबोधित कर रही महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आजकल बड़ी फिल्में बनती हैं। मुझे इतिहास जानने के लिए फिल्में देखने की जरूरत नहीं है। फिल्में मुझे इतिहास के बारे में क्या बताएंगी ? मैंने कश्मीर में सब कुछ अपनी आंखों से देखा है।
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने पाकिस्तान की यात्रा की थी तब सात हिंदू लड़कों की मौत हुई थी। मैंने सरदारों और कश्मीरी पंडितों को देखा है। मेरे अपने चाचा की हत्या कर दी गई थी।
महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि वह विभाजनकारी राजनीति करते हैं। वे लोग चाहते हैं कि हमेशा पाकिस्तान के साथ युद्ध जारी रहे। वे लोग हिंदू – मुस्लिम, बाबर, जिन्नाह, औरंगजेब की बात करते हैं। भाजपा एक पाकिस्तान नहीं बल्कि कई पाकिस्तान बनाना चाहती है।
भाजपा-पीडीपी गठबंधन में जम्मू कश्मीर की कमान संभालने वाली महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर समाज को बांटने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज़ादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश को सुरक्षित रखा है और अगर आगे भी इस देश को सुरक्षित रखना है तो कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना होगा।
बता दें कि महबूबा मुफ्ती पहले भी केंद्र सरकार पर द कश्मीर फाइल्स को लेकर जमकर निशाना साध चुकी हैं। महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि जिस तरह भारत सरकार कश्मीर फाइल्स को प्रमोट कर रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है इससे सरकार के खराब मंसूबे सामने आ गए हैं। पुराने जख्मों पर मरहम लगाने और दो समुदायों के बीच बेहतर तालमेल बनाने के बजाय सरकार उन्हें अलग करने का काम कर रही है।