ISCPress

बीजेपी महिलाओं के लिए ‘बलात्कारी जनता पार्टी’ बन गई है: कांग्रेस

बीजेपी महिलाओं के लिए ‘बलात्कारी जनता पार्टी’ बन गई है: कांग्रेस

नई दिल्ली: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में बीजेपी आईटी सेल के तीन अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी महिलाओं के लिए ‘बलात्कारी जनता पार्टी’ बन गई है। उनका नारा ‘बेटी बचाओ’ है, लेकिन उनका काम ‘बेटी रुलाओ’ वाला है।

यह बयान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नीता डिसूजा ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता डॉली शर्मा भी मौजूद रहीं। मीडिया को संबोधित करते हुए नीता डिसूजा ने कहा कि दो महीने पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी साफ नजर आए। इनके नाम कुणाल पांडे, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल हैं। सभी भाजपा पीआईटी सेल के सक्रिय पदाधिकारी हैं।

एक तरफ बीजेपी कहती है ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, लेकिन सच्चाई ये है कि बीजेपी महिलाओं के लिए ‘बलात्कारी जनता पार्टी’ बन गई है। बीजेपी का नारा है बेटी बचाओ, लेकिन काम बेटी रुलाओ वाला है। उन्होंने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। नीता डिसूजा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ही संसदीय क्षेत्र बनारस में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ और आरोपी बीजेपीआईटी सेल के पदाधिकारी निकले। उन्हें गिरफ्तार करने में 60 दिन लग गए, क्योंकि ये बलात्कारी मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे। इन 60 दिनों के अंदर सबूत मिटाने की कोशिश की गई होगी।

उन्होंने आगे कहा कि, अगर अन्य कई मुद्दों की तरह इस घटना को भी बीएचयू के छात्रों ने नहीं उठाया होता तो इसे भी दबा दिया गया होता। नीता डिसूजा ने इस मौके पर आरोपियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीर भी दिखाई और कहा कि इतनी नजदीकियां हैं कि आरोपी प्रधानमंत्री मोदी से एकांत में मिल रहे हैं।

साथ ही डिसूजा ने यह भी सवाल पूछा कि, प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? आज देश की हर बहन, हर बेटी के मन में यही सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी जी को अपने ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ऐसा हादसा देखकर दुख नहीं हुआ? क्या प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे ? उन्होंने न्यूज चैनल के एंकरों को चुनौती दी कि वे गैंग रेप का मुद्दा ज़ोर-शोर के सात उठाएं और इस पर चर्चा करें ताकि उस बेटी को न्याय मिल सके।

इस मौके पर डॉली शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह कहते थे कि उत्तर प्रदेश में दूरबीन से ढूंढने पर भी अपराधी नहीं मिलेगा, लेकिन दूरबीन की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अपराधी आपके बगल मई बैठे हुए हैं। उत्तर प्रदेश में हर दो घंटे में एक रेप होता है। उत्तर प्रदेश में इन अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलते नहीं दिखे। दिखेंगे भी कैसे जब अपराधी ही बृजभूषण सिंह, कुलदीप सिंह सेंगर, चिन्मयानंद और बीजेपी पीआईटी सेल के पदाधिकारी जैसे होंगे।

पुलिस की चार्जशीट सबकुछ बताती रही, लेकिन बृजभूषण सिंह खुले आम घूमता रहा। आज संसद में अपराधी बैठते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। एनसीआरबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 56083 मामले सामने आए। वर्ष 2022 में यह संख्या बढ़कर 65743 हो गई।

Exit mobile version