ISCPress

भाजपा ने दिया मंत्री पद का लालच, मान‌ ने कहा, मिशन पर हूं कमीशन पर नहीं

भाजपा ने दिया मंत्री पद का लालच, मान‌ ने कहा, मिशन पर हूं कमीशन पर नहीं पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

भाजपा की ओर से आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान को तोड़ने की कोशिशों पर बयान देते हुए आप सांसद ने सनसनीखेज खुलासा किया है ।

पंजाब में जिस समय विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल मची हुई है ऐसे में आप के सांसद भगवंत मान का बयान हंगामा मचाने के लिए काफी है। पंजाब से आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद भगवंत मान ने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा के बड़े नेता ने उन्हें फोन किया था ।
हालांकि भगवंत मान ने भाजपा के इस बड़े नेता का नाम नहीं बताया है।

भगवंत मान ने अपना बयान जारी रखते हुए बताया कि भाजपा के नेता ने उन्हें ऑफर देते हुए कहा आप भाजपा ज्वाइन करने के लिए क्या लेना पसंद करेंगे ? भगवंत मान के अनुसार भाजपा नेता ने उनसे यह भी पूछा कि क्या आप भाजपा में शामिल होने के लिए पैसा लेना चाहते हैं।

भगवंत मान ने भाजपा नेता को जवाब देते हुए कहा कि मैं एक मिशन पर हूं कमीशन पर नहीं । उन्होंने भाजपा नेता को कहा कि दूसरे नेता होंगे जिन्हें खरीदा जा सकता है लेकिन उन्हें पैसे या और किसी चीज के बदले नहीं खरीदा जा सकता।

भगवंत मान के बयान से पंजाब के राजनीतिक हलकों में हलचल मचने की संभावना है। भाजपा पर आम आदमी पार्टी के संसद के इस बयान के बाद पंजाब की राजनीति गरमाने की संभावना जताई जा रही है।

याद रहे कि साल 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बिना किसी बड़े चेहरे के मैदान में उतरी थी। आम आदमी पार्टी ने 2017 विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Exit mobile version