Site icon ISCPress

भाजपा ने हार के डर से सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार दिया: गहलोत

भाजपा ने हार के डर से सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार दिया: गहलोत

कांग्रेस और बीजेपी , देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। खासकर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ये लड़ाई आर पार की नजर आ रही है। इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है और बताया कि आखिर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर वाले कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हुए थे।

उन्होंने कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मैं सम्मान करता हूं लेकिन वह जब जोधपुर आए थे तो उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नहीं आए। उनके राजस्थान में कई कार्यक्रम होते हैं। औपचारिकता के लिए लोकार्पण और शिलान्यास के काम किए जाना होता है। कई बार हमें समय नहीं मिलता। इसलिए हम नहीं जा पाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारी नकल कर रहे हैं। कर्नाटक में हमने काम की गारंटी दी थी, वैसी ही गारंटी वो राजस्थान में भी देने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी वजह से वसुंधरा जी को उपवास पर रखा गया। उसके बाद कैलाश मेघवाल जी और अब जोधपुर की जीजी सूर्यकांता व्यास को नजरअंदाज कर टिकट काट दिया गया। यह इन सबको सजा मिली है। जीजी तो अच्छा काम करती हैं और मेरे बारे में बोलती हैं तो कोई बुराई नहीं है।

इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है। सांसदों को विधानसभा के चुनाव में मैदान में उतार दिया। बीजेपी में कार्यकर्ता नहीं थे। रोजाना झगड़े हो रहे हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत डरे हुए हैं। वह आरोपी नहीं है तो उनको जमानत लेने के लिए कोर्ट जाने की क्या जरूरत है? अब तो केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इतने डरपोक है कि वह एसओजी के चलन को रोकने के लिए कोर्ट पहुंचे हैं।

Exit mobile version