ISCPress

भाजपा एक क्रूर और अलोकतांत्रिक पार्टी: ममता बनर्जी

भाजपा एक क्रूर और अलोकतांत्रिक पार्टी: ममता बनर्जी

बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी आज कल मुम्बई के दौरे पर हैं जहां उन्होंने राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, हाईकोर्ट्स के पूर्व जजों और सेलिब्रिटीज की मौजूदगी के बीच कहा कि बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान को टारगेट किया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने भाजपा पर करारा हमला करते हुए भाजपा को क्रूर और अलोकतांत्रिक पार्टी करार देते हुए एकता की जरूरत बताते हुए मामले में आगे की ‘जंग’ के लिए सलाह और मार्गदर्शन भी मांगा.

बता दें ममता बनर्जी  राज्‍य के दो दिन के दौरे पर आईं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने कहा, ‘भारत मैनपावर से प्‍यार करता है न कि मसल पावर से. हम भाजपा के रूप में एक क्रूर और अलोकतांत्रिक पार्टी का सामना कर रहे हैं. यदि हम एकजुट हुए जो हम जीतेंगे. ‘

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘महेश जी को पहले  टारगेट किया जा चुका, शाहरुख खान को भी निशाना बनाया गया. यदि हमें जीतना है तो लड़ना होगा और आवाज उठानी होगी. राजनीतिक पार्टी के तौर पर हमारा, आप मागदर्शन कीजिए और सलाह दीजिए.

गौरतलब है पश्चिम बंगाल में इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें ममता ने भाजपा को करारी मात दी थी जिसके बाद कई पार्टियों के नेताओं ने हाल के समय  में ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को ज्‍वॉइन किया है, इसमें बड़ी संख्‍या में कांग्रेस के नेता शामिल हैं.

बता दें कि ममता इस समय भाजपा के खिलाफ  राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विपक्ष को एकजुट करने के अभियान मे लगी हुई हैं. उनकी योजना विपक्ष को एकजुट करके वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में  भाजपा को चुनौती पेश करने की है.

ममता बनर्जी के आज के इस कार्यक्रम में हाईकोर्ट के पूर्व जज शफी परकार और अभय ठिप्‍से के अलावा तुषार गांधी, एक्टिविस्‍ट तीस्‍ता सीतलवाड़, मेधा पज्ञटकर, पूर्व कांग्रेस नेता संजय झा, सुधींद्र कुलकर्णी, शत्रुध्‍न सिन्‍हा, शोभा डे, स्‍वरा भास्‍कर, राहुल बोसऔर कोंकणा सेन शर्मा ने शिरकत की. 

Exit mobile version