ISCPress

नूह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी गिरफ़्तार

नूह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी गिरफ़्तार

हरियाणा में नूह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को पुलिस ने पकड़ लिया। मेवात सीआईए पुलिस ने उसे 15 अगस्त को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। पहले खबर थी कि उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, लेकिन ताजा खबर यह है कि नूह हिंसा से पहले भड़काऊ वीडियो जारी करने के आरोप में बट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बिट्टू बजरंगी को नूह की अपर पुलिस अधीक्षक उषा की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 और शस्त्र अधिनियम के तहत 15 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया गया था। अब बिट्टू बजरंगी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इससे पहले बिट्टू बजरंगी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में दावा किया था कि नूह में शोभा यात्रा के दिन उपद्रवियों ने एक साजिश के तहत दंगा किया था। बिट्टू ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। उन्हें मेवात आने की धमकी दी जा रही थी। इसलिए उसने वीडियो पोस्ट करके आने की बात कही थी। उसे नहीं पता था कि विद्रोहियों ने ऐसी तैयारी कर रखी है।

बिट्टू बजरंगी ने यह भी बताया था कि हमने वहां शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक किया। हमारे साथ बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी थे। मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था। जिसके हाथ में हथियार था, वह लाइसेंसी था। जब पहाड़ियों से गोलीबारी शुरू हुई तो हमारे लोगों ने अपने हथियार निकाल लिए। हवाई फायरिंग बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए की गई थी, किसी को मारने के लिए नहीं। बिट्टू ने कई लोगों के नामों का खुलासा किया और आरोप लगाया कि उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।

बिट्टू बजरंगी फ़रीदाबाद का रहने वाला है। उसका असली नाम राजकुमार है। वह खुद को गौरक्षक कहता है। बिट्टू गौरक्षा बजरंग फोर्स नाम के संगठन का प्रमुख है। उसके संगठन ने बृज मंडल यात्रा में आने की अपील करते हुए पोस्टर बांटे थे। बिट्टू बजरंगी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

Exit mobile version