ISCPress

FIR दर्ज किए जाने के बाद बोली ग्रेटा : कोई धमकी किसानों के समर्थन से रोक नहीं पाएगी

कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर स्‍वीडिश मूल की ग्रेटा ने जो ट्वीट किया था उस पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सेक्शन 153A और 120B के तहत यह केस दर्ज किया है.

लेकिन एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद भी ग्रेटा के तेवरों में कोई कमी नहीं आई है. पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने फिर ट्वीट करते हुए कहा है कि वो किसानों के साथ खड़ी हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के साथ हूं. कोई भी नफरत, धमकी इसे बदल नहीं सकती.

ग्रेटा थनबर्ग ने ये ट्वीट दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बाद किया है. ग्रेटा थनबर्ग के भड़काऊ ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. ग्रेटा के खिलाफ धारा- 153 A, 120 B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

बता दें हाल ही में ग्रेटा ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था. उन्‍होंने ट्वीट किया था, ‘हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं.’ इस पर भारत सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी.

 

Exit mobile version