ISCPress

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का चुनाव लड़ने से इनकार

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का चुनाव लड़ने से इनकार

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। भाजपा ने शनिवार शाम को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। इसी लिस्ट में भाजपा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था।

पवन सिंह ने रविवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके आसनसोल का प्रत्याशी घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश में आसनसोन से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर सभी को चौंका दिया है।

पवन सिंह बिहार के आरां के रहने वाले हैं और बीते कई दिनों से चर्चा थी कि पवन सिंह को पार्टी आरां से ही टिकट दे सकती है। हालांकि पार्टी ने उन्हें आसनसोल सीट से चुनावी मैदान में उतारा। आसनसोल में 30 फीसदी गैर बंगाली मतदाता हैं और इनमें अधिकतर संख्या बिहारी मूल के मतदाता शामिल हैं। वहीं इस सीट पर 30 फीसदी अल्पसंख्यक मतदाता हैं।

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भोजपुरी एक्टर के इस पोस्ट को रिपोस्ट किया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता की अदम्य भावना और ताकत। पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर यह तो बता दिया है कि वो आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, लेकिन उन्होंने अपने मैसेज में कारण के बारे में नहीं बताया। भोजपुरी एक्टर ने सिर्फ यही मैसेज दिया कि वे किसी कारण वश चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अब बड़ा सवाल उठता है कि 24 घंटे के बाद ऐसा क्या हुआ कि पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। जब भाजपा ने शनिवार को आसनसोल से उनके नाम की घोषणा की थी तो उन्होंने पोस्ट कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा था कि आसनसोल से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए भाजपा के माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करते हैं।

भाजपा की पहली लिस्ट में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है। भाजपा ने पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश में 51, पश्चिम बंगाल में 20, दिल्ली में पांच सीटों समेत कई अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों का एलान किया गया है।

Exit mobile version