Site icon ISCPress

भजनलाल शर्मा ने चुनावी सभा से उठकर जाने वालों को महादेव का वास्ता देकर रोका

भजनलाल शर्मा ने चुनावी सभा से उठकर जाने वालों को महादेव का वास्ता देकर रोका

रविवार (15 अप्रैल 2024) को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान 10 साल में किये विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि काम किया है और काम ही करेंगे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कुछ सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं और बाकी की जांच जारी है। साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी विकास की गारंटी का भी नारा लगाया, लेकिन तभी कुछ लोग बीच में ही उठकर जाने लगे। भजन लाल शर्मा को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उनकी चुनावी सभा से लोग उठकर जाने लगे। लोगों को रोकने के लिए मंच संभाल रहे नेता ने उन्हें हिन्दू होने और महादेव का भक्त होने का वास्ता तक दे दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

प्रदेश कांग्रेस समिति चीफ ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ये वीडियो बीजेपी के 10 साल में किए भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए काफी है। इससे साबित होता है कि जनता बीजेपी से दु:खी है और इन चुनावों में उसे सत्ता से हटाने को तैयार है। भाषण के बीच में ही जब लोग उठकर जाने लगे तो मंच से सीएम ने लोगों को हिन्दू होने का वास्ता दिया। उन्होंने कहा, अगर तुम हिन्दू हो और महादेव के भक्त हो तो बैठ जाओ। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और अन्य नेता ऐसी घोषणा करने से रोकते दिखे, लेकिन सभी के चेहरे पर हंसी भी थी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में जनता बीजेपी से 4 महीने में ही दुखी हो गई है। लोगों को सभा में रोकने के लिए भगवान की कसमें देनी पड़ रही हैं। जनता ने बीजेपी को हटने का मन बना लिया है और जनता ही जनार्दन है। इस बार 400 सीटें जीतना उसका सपना ही रह जाएगा। बीजेपी सत्ता से बाहर होने को तैयार रहे।

Exit mobile version