ISCPress

बंगाल, विधानसभा में चले लात घूंसे, भाजपा के 5 विधायक सस्पेंड

बंगाल, विधानसभा में चले लात घूंसे, भाजपा के 5 विधायक सस्पेंड

विधानसभा की गरिमा को एक बार फिर कलंकित करते हुए विधायकों की बीच जमकर लात घूंसे चले। घटना पश्चिम बंगाल विधानसभा की है जहां बजट सत्र के दिन भाजपा विधायक वीरभूमि हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इतने आवेश में आ गये कि सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ हाथा पाई की नौबत पहुंच गई ।

सदन में हंगामा मचाने के कारण नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के पांच विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया है। भाजपा के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी के अलावा विधानसभा की कार्यवाही से सस्पेंड होने वाले विधायकों में मनोज टिक्का, दीपक बर्मन, नरहरि महतो और शंकर घोष शामिल है।

तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने सदन में हंगामे के बाद विधानसभा में भाजपा विधायकों के खिलाफ प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि विधानसभा की गरिमा को नष्ट किया गया है। शुभेंदु अधिकारी के उकसावे में आकर विधानसभा में तांडव मचा जा रहा है ।

ममता सरकार की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भी विधानसभा में हंगामे को लेकर कहा कि इन विधायकों को निलंबित किया जाना चाहिए। वहीँ सदन में हुई मारपीट से आहत विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। संपत्ति को भी जो नुकसान पहुंचा है उसका हिसाब किया जाएगा। उसके बाद शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के चार अन्य विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया।

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विधानसभा के अंदर बीरभूम हिंसा मामले को लेकर हंगामा हुआ है। विपक्ष ने कम से कम अंतिम दिन कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की थी जिसे सरकार ने ठुकरा दिया। शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हमारे ८-10 विधायकों के साथ संघर्ष करने के लिए कोलकाता पुलिस के जवानों को सिविल ड्रेस में सदन के अंदर लेकर आए थे।

Exit mobile version