Site icon ISCPress

दलित होकर बड़ी मूंछ और अच्छे कपड़े पहने तो सवर्णों ने मार दिया

दलित होकर बड़ी मूंछ और अच्छे कपड़े पहने तो सवर्णों ने मार दिया

राजस्थान में कोविड हेल्थ सहायक जितेंद्र पाल मेघवाल की मंगलवार को हत्या कर दी गई थी। जितेंद्र पाल मेघवाल की हत्या को पर [रीजनों की ओर से गंभीर बयान सामने आया है।

जितेंद्र के परिवार का मानना है कि दलित होते हुए भी गुड लुकिंग पर्सनैलिटी मेंटेन करने के कारण सवर्णो ने दलित जितेंद्र पाल मेघवाल की हत्या कर दी। मृतक के परिवार के सदस्यों का कहना है कि दलित होते हुए भी अच्छे कपड़े पहनने और बड़ी मूछें, गुड लुकिंग पर्सनैलिटी मैनटैन करने के कारण मेघवाल की हत्या की गई है।

राजस्थान पुलिस ने मृतक के परिवार के आरोपों का खंडन करते हुए हत्यारोपी सूरज सिंह और रमेश सिंह को बाड़मेर जिले के दूदवा गाँव से बंदी बना लिया है। जितेंद्र पाल मेघवाल की हत्या के बाद उसके परिजन धरने पर बैठ गए, हालाँकि प्रशासन के समझाने के बाद परिजन, मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए हैं। प्रशासन की ओर से मृतक के भाई को सरकारी नौकरी, परिवार को 50 लाख की सरकारी सहायता और गांव में स्थाई चौकी की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है।

राजस्थान विधानसभा में मामले को उठाते हुए बाली विधायक और मारवाड़ से विधायक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता की मांग की। मृतक के परिवार ने जहाँ एक ओर इस हत्या का कारण उसका गुड़ लुकिंग और दलित होते हुए अच्छे कपडे पहनना और बड़ी मूंछें रखना बताया है वहीँ पुलिस ने इस दावे को नकार दिया है। पुलिस ने कहा है कि मेघवाल की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है।

Exit mobile version