ISCPress

सीएम के दौरे से पहले दी लूट की वारदात अंजाम, गार्ड को मारी गोली

सीएम के दौरे से पहले हुई वारदात, लूटी ढाई करोड़ की रक़म, गार्ड को मारी गोली

रोहतक के सेक्टर एक की मार्केट में दो एटीएम बूथ लगाए गए हैं। इन में एक एसबीआई और दूसरा निजी बैंक का है। दोपहर करीब डेढ़ बजे एटीएम में नकदी डालने वाली एजेंसी की वैन मार्केट में पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम 2 करोड़ 92 लाख रुपये लेकर एटीएम में डालने पोह्ची थी।

रोहतक में दिनदहाड़े दो बाइक सवार युवक सेक्टर एक में कंपनी कर्मचारियों से दो करोड़ 62 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड को भी गोली मार दी। वारदात से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शुक्रवार को रोहतक में नाइट स्टे है। जानकारी मिलते ही आईजी ममता सिंह एसपी उदय सिंह मीना व एएसपी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे।

पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सेक्टर एक की मार्केट में दो एटीएम बूथ रखी हुए हैं। इसमें एक एसबीआई का हो और दूसरा निजी बैंक का है।

दोपहर करीब डेढ़ बजे एटीएम में नकदी डालने वाली एजेंसी की वैन मार्केट में पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम 2 करोड़ 92 लाख रुपये लेकर आई थी। उसमें से 2 करोड़ 62 लाख रुपये मशीनों में डालने बचे थे। तभी अचानक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। युवकों ने आते ही गार्ड को पीछे से गोली मार दी और बंदूक छीन ली। इसके बाद कैश डाल रहे युवक को काबू किया। बाकी कर्मचारी जान बचाने के लिए भागे। इसके बाद एटीएम मशीन में डालने से बची 2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी एक प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फरार हो गए।

रोहतक की आईजी ममता सिंह खुद घटनास्थल पर पहुंची। साथ में एसपी उदय सिंह मीना एएसपी कृष्ण कुमार लोहचब सीआईए प्रथम सीआईए टू व अर्बन एस्टेट थाने की पुलिस भी शामिल रही। आईजी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं सीआईए की टीम एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

 

 

Exit mobile version