Site icon ISCPress

श्रीनगर शहर में ड्रोन के इस्तेमाल पर बैन, खरीद फरोख्त पर भी पाबंदी

श्रीनगर शहर में ड्रोन के इस्तेमाल पर बैन,

जम्मू स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हुए ड्रोन हमले के एक हफ्ते बाद प्रशासन ने श्रीनगर शहर में ड्रोन के इस्तेमाल पर बैन लगाने का फैसला किया है साथ ही ड्रोन की खरीद और फरोख्त पर भी पाबंदी लगा दी गई है

प्रशासन ने ये भी आर्डर दिया है कि क्षेत्र में जिनके पास भी ड्रोन मौजूद हैं, वो उन ड्रोन को पुलिस स्टेशन में जमा करा दें. जम्मू के जिलाधिकारी मोहम्मद ऐजाज ने 3 जुलाई को ये आदेश जारी किया है.

जम्मू के जिलाधिकारी मोहम्मद ऐजाज ने न्यूज़ एजेंसी NDTV से बात करते हुए बताया कि श्रीनगर में सुरक्षा कारणों को देखते हुए ड्रोन रखने, बेचने और इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही ये भी आर्डर दिया गया है कि जिन लोगों के पास ड्रोन हैं, वे उसे जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस थाने में जमा करा दें.

बता दें कि जो कृषि, पर्यावरण संरक्षण और आपदा न्यूनीकरण क्षेत्रों में सर्वेक्षण और निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग करते हैं उनको ड्रोन का उपयोग करने से पहले नज़दीक के पुलिस स्टेशन को पहले से सूचित करना होगा .

आदेश में इस बात पर आगाह किया गया है कि ड्रोन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और साथ ही पुलिस को प्रतिबंध लागू करने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि पिछले रविवार को जम्मू में वायुसेना के अड्डे पर हमला करने के लिए विस्फोटकों से लैस ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया था. भारत में महत्त्वपू्र्ण सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा मानवरहित हवाई यानों (यूएवी-ड्रोन) का इस्तेमाल करने का यह पहला ऐसा मामला है.

 

Exit mobile version