अजीम प्रेमजी ने प्रतिदिन 27 करोड़ रूपए दान किए

अजीम प्रेमजी ने प्रतिदिन 27 करोड़ रूपए दान किए देशभर में सहायतार्थ एवं परोपकारी कार्यों के लिए दान देने वाले लोगों की सूची काफी बड़ी है।

अजीम प्रेमजी दानवीर लोगों की भारतीय सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 2020-21 में प्रतिदिन 27 करोड़ रुपए की दर से दान किया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम भाई प्रेम जी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 9713 करोड़ों रुपए दान किए हैं। उनका औसत निकाला जाए तो उन्होंने हर दिन 27 करोड रुपए दान किए हैं ।

सामाजिक विकास एवं परमार्थ कार्य करने वालों के बीच अजीम प्रेमजी ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी तथा देश के हालात भीषण थे अजीम प्रेमजी ने अपने दान की रकम में कटौती करने के बजाय उसे एक चौथाई रूप से बढ़ा दिया।

एडेलगिव हुरून इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2021 के अनुसार अजीम भाई प्रेम जी के बाद एचसीएल के शिव नाडर दूसरे स्थान पर हैं उन्होंने भी सामाजिक विकास एवं परमार्थ कार्यों के लिए 1263 करोड़ रुपए दान दिए हैं।

एशिया के सबसे धनी व्यक्ति कहलाने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी भी दानदाताओं की लिस्ट में शामिल है लेकिन उन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 577 करोड रुपए का योगदान दिया है और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रहे है उनके बाद 377 करोड रुपए दान करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला चौथे स्थान पर काबिज हैं।

मोदी शासनकाल में तेजी से आगे बढ़ने वाले गुजरात के प्रमुख कारोबारी तथा देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने आपदा राहत के लिए 130 करोड रुपए दान किए और वह इस सूची में आठवें स्थान पर हैं।

वहीँ इंफोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणी भी अतीत में दान की गई रकम में बढ़ोतरी करते हुए पांचवें स्थान पर आ गए हैं। नीलेकणी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 183 करोड रुपए का दान किया है और वह भारतीय दानदाताओं के बीच पांचवें स्थान पर है।

भारत के 10 सबसे बड़े दानदाताओं में बजाज परिवार, अनिल अग्रवाल, बर्मन परिवार एवं हिंदुजा परिवार शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles