असम पुलिस ने पत्रकार अभिसार शर्मा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की
पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन और करण थापर के असम पुलिस ने अब पत्रकार अभिसार शर्मा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है। अभिसार ने इन आरोपों पर कहा है कि उनको असम सरकार की आलोचना और ‘मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की साम्प्रदायिक राजनीति का ज़िक्र’ करने के लिए निशाना बनाया गया है।
असम की गुवाहाटी पुलिस की यह कार्रवाई एक स्थानीय निवासी की शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि अभिसार शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें असम और केंद्र सरकार का उपहास उड़ाया गया।
FIR में भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 यानी राजद्रोह, 196 यानी विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना और 197 यानी राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक बयान के तहत मामला दर्ज किया गया है। 23 वर्षीय आलोक बरुआ नाम के एक स्थानीय शिकायतकर्ता ने गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में शिकायत दी थी।
शिकायत के अनुसार, अभिसार शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया गया। वीडियो में शर्मा ने ‘राम राज्य’ के सिद्धांत का मजाक उड़ाया और दावा किया कि सरकार केवल ‘हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण’ पर टिकी है। शिकायतकर्ता ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाला बताया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह मामला क्राइम ब्रांच, पानबाजार, गुवाहाटी में दर्ज किया गया है। हालाँकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।
एफ़आईआर का मामला सामने आने के बाद अभिसार शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मेरे ख़िलाफ़ असम पुलिस की FIR पूरी तरह बेमानी है। इसका जवाब दिया जाएगा वैधानिक तौर पर! मेरे शो में मैंने असम के जज के बयान का ज़िक्र किया था जिसमें उन्होंने महाबल सीमेंट को असम सरकार द्वारा 3000 बीघा ज़मीन दिए जाने का ज़िक्र किया था और अलोचना की थी। मैंने तथ्यों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की साम्प्रदायिक राजनीति का जिक्र किया था…जो उनके अपने बयानों पर आधारित है।’

