Site icon ISCPress

जब तक पाकिस्तान की नीयत में खोट रहेगा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रहेगा: नड्डा

जब तक पाकिस्तान की नीयत में खोट रहेगा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रहेगा: नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को जयपुर में स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है, और जब तक पाकिस्तान की नीयत में खोट रहेगा, भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा।

जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि भारत अब सिर्फ चेतावनी नहीं देता, बल्कि जरूरत पड़ने पर सीधे कार्रवाई करता है।

नड्डा ने कहा, “आज का भारत बदल चुका है। यदि कोई हमारी ओर आंख उठाएगा तो हम घर में घुसकर जवाब देंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और इससे दुनिया ने देखा कि भारतीय सेना में कितनी शक्ति, साहस और रणनीतिक क्षमता है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने पहले ही स्पष्ट संकेत दे दिया था कि इस बार जवाब बड़ा और निर्णायक होगा—और हुआ भी ऐसा ही। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के नौ ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया।

नड्डा ने अपने भाषण में यह भी कहा कि भारत की सेना न सिर्फ दुश्मनों को जवाब देना जानती है, बल्कि देशवासियों का भरोसा भी कायम रखती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे मजबूत नेतृत्व और नीतियों को समर्थन देते रहें जो भारत को सुरक्षित और सशक्त बनाए रखें।

Exit mobile version