Site icon ISCPress

भारतीय वायुसेना की अपील, मृतकों का सम्मान करें, अटकलों से बचें

भारतीय वायुसेना की अपील, मृतकों का सम्मान करें, अटकलों से बचें भारतीय वायुसेना ने आज कुन्नूर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए समिति का गठन करने की जानकारी दी है।

भारतीय वायुसेना ने सीडीएस बिपिन रावत और अन्य मृतकों की गरिमा का सम्मान रखने की अपील करते हुए कहा के इंडियन एयर फोर्स कुन्नूर में 8 दिसंबर को हुई घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन कर चुकी है। जांच तेज़ी से पूरी की जाएगी और उसके तथ्य सामने आएँगे। इंडियन एयर फोर्स ने कहा के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों की गरिमा का सम्मान किया जाए।

वायु सेना ने इस दुर्घटना की जांच को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना 8 दिसंबर को हुई दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे। तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है।

 

याद रहे कि तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत के बाद शोक में डूबे देश में इस दुर्घटना को लेकर अलग तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

कुन्नूर के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद दुर्घटना स्थल पर भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची हुई है । एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार कुन्नूर के नानजप्पा चतरम गांव में दुर्घटना स्थल की जांच कर रही भारतीय वायु सेना और स्थानीय पुलिस की टीम ने तस्वीरें साझा की है।

भारत पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का आज शाम को अंतिम संस्कार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ नेताओं तथा देश के हर वर्ग ने सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और मृतक जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version