बंगाल में भाजपा को एक ओर झटका, बाबुल सुप्रियो ने लिया संन्यास भाजपा को बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जहटके लगने का दौर जारी है।
बंगाल में भाजपा को एक और जोर का झटका लगा है जब आसनसोल से भाजपा के लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की आसनसोल सीट से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो को हाल ही में मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से हटाया गया था। भाजपा का बंगाल में बड़ा चेहरा रहे बाबुल सुप्रीयो के मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही राजनीति से दूरी बनाने की अटकलें लगाई जा रही थी और वह खुद भी राजनीति से दूरी बनाकर चल रहे थे।
मोदी मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने नए मंत्रियों को बधाई दे दी थी लेकिन अपना दुख सार्वजनिक करने से भी परहेज नहीं किया था। अपनी फेसबुक पोस्ट पर बाबुल सुप्रियो ने लिखा था बंगाल से मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए साथियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं मैं अपने लिए दुखी जरूर हूं पर उन लोगों के लिए बहुत खुश भी हूँ।
अब राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा भी बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से ही दी है अभी तक उनके इस फैसले पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।