Site icon ISCPress

अन्ना हज़ारे फिर एक्शन मोड़ में, महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ करेंगे हड़ताल

अन्ना हज़ारे फिर एक्शन मोड़ में , महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ करेंगे हड़ताल

कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन छेड़ने वाले अन्ना हजारे भाजपा के सत्ता में आने के बाद से गुमनाम और खामोश जिंदगी जी रहे हैं।

अन्ना हजारे एक बार फिर एक्शन मोड में आते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन इस बार भी उनके निशाने पर केंद्रीय भाजपा सरकार नहीं बल्कि महाराष्ट्र सरकार है जिसमें कांग्रेस भी भागीदार है। अन्ना हजारे ने एक बार फिर कांग्रेस की गठबंधन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 14 फरवरी को भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है।

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ अन्ना हजारे ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा सुपर मार्केट और वॉक इन स्टोर में शराब बेचने की अनुमति देने से नाराज अन्ना हजारे ने भूख हड़ताल की घोषणा की है।

 

महाराष्ट्र सरकार की ओर से वॉक इन स्टोर्स और सुपर मार्केट में शराब बेचने की अनुमति दी गई है। सरकार के मंत्री सरकार की ओर से दी गई अनुमति के अलग-अलग तर्क दे रहे हैं लेकिन अन्ना हजारे सरकार के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सरकार के इस निर्णय के विरोध में अन्ना हजारे ने पत्र लिखा था जिसका कोई जवाब नहीं आया है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ अन्ना ने अनशन के माध्यम से विरोध करने का निर्णय लेते हुए 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है।

महाराष्ट्र सरकार की ओर से सुपर मार्केट और वॉक इन स्टोर्स में शराब बेचने की अनुमति देने के बाद से राज्य की सियासत में घमासान मचा हुआ है। भाजपा तो सरकार के इस निर्णय का खुलकर विरोध कर ही रही थी लेकिन अब अन्ना हजारे भी खुलकर सामने आ गए है। अन्ना हजारे ने सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय से लोगों को नशे की लत लगेगी। सरकार को नशा मुक्ति की दिशा में काम करना चाहिए लेकिन मुझे देखकर दुख हो रहा है कि सरकार वित्तीय लाभ के लिए शराब बिक्री की अनुमति दे रही है।

Exit mobile version