कांग्रेस के नेता तथा महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नाना पटोले ने डीज़ल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर चुप्पी साधने वाले अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन पर जमकर निशाना साधा जबकि यही अभिनेता जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर थी तो कांग्रेस नीत सरकार में तेल की क़ीमत बढ़ने पर खूब बयान देते थे।
Manmohan Singh ji as PM kept fuel prices low despite surge in crude oil prices in global market. Amitabh Bachchan & Akshay Kumar tweeted at that time demanding fuel be sold for Rs 5-10. The way Modi govt is hiking fuel prices, why aren't they tweeting now?: MPCC chief Nana Patole pic.twitter.com/5pgpWjSyTK
— ANI (@ANI) February 18, 2021
नाना पटोले ने अमिताभ और अक्षय पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आप मोदी सरकार के दबाव में हैं? ये लोग जनता के पक्ष में नहीं बोलते हैं, जबकि वह उनकी मूवी के टिकट खरीदकर देखती है। नाना पटोले में पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि को लेकर सिने अभिनेताओं खासकर अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार पर निशाना साध कर उनसे सवाल किया।
उन्होंने चेतावनी दी कि इनकी फिल्में महाराष्ट्र में नहीं देखी जाएंगी न ही शूटिंग हो सकेगी। पटोले ने यह भी कहा कि यह कोई धमकी नहीं है, लोकतंत्र के लिए ऐसा किया जाएगा, आप जनता के नायक हैं, और आपकी यह जिम्मेदारी है। नाना पटोले ने आगे कहा कि संप्रग सरकार के दौरान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने तेल की कीमतें कम रखीं, जबकि विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम उछाल पर थे। तब अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार ने ट्वीट कर तेल 5-10 रुपये लीटर बेचने की मांग की थी। अब मोदी सरकार जिस तरह से कीमतें बढ़ा रही है तो ये लोग ट्वीट क्यों नहीं कर रहे ?