अमित शाह जेएनयू हिंसा पर जवाब दें, उनके अधीन है दिल्ली पुलिस
जेएनयू छात्रावास में हुई हिंसक घटनाओं के बाद अब राजनीतिक स्तर पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कावेरी छात्रावास में भाजपा के छात्र गुट अखिल विद्यार्थी भारतीय परिषद एवं अन्य छात्र समूह के बीच हुई झड़प की घटना पर दिल्ली के गृहमंत्री सत्य सत्येंद्र जैन ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा है कि इस संबंध में सवाल जवाब अमित शाह से होने चाहिए क्योंकि दिल्ली पुलिस उन्हीं के अधीन है।
बता दें कि जेएनयू के कावेरी छात्रावास में रविवार को राम नवमी के अवसर पर कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसने के कारण छात्रों के दो समूह में झड़प हो गई थी। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में 6 छात्र घायल हुए हैं जबकि दोनों छात्र समूहों ने दावा किया है कि इस संघर्ष में दोनों पक्षों के कम से कम 60 छात्र घायल हुए हैं।
दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर कहा है कि मैं दिल्ली का गृहमंत्री हूं, आपको यह सवाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछना चाहिए जिनके अधीन दिल्ली पुलिस काम करती है।
याद रहे कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कावेरी छात्रावास में जेएनयू छात्र संघ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच राम नवमी के अवसर पर कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर झड़प हुई थी।