ISCPress

भाजपा की रैलियों में भीड़ न जुटने से हताश हैं अमित शाह : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह पर राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी (TMC) नेताओं पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री बनर्जी ने दावा किया है कि शाह अपनी रैलियों में जनता के ना आने से हताश हैं साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें मारने की साजिश रच रही है क्योंकि चुनाव आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को पिछले सप्ताह नंदीग्राम में चोट लगने के बाद हटा दिया था।

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मुख्यमंत्री बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह हताश हैं क्योंकि उनकी रैलियों में जनता नहीं जा रही है। अमित शाह देश चलाने के बजाए कोलकाता में बैठे हैं और टीएमसी नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रहे हैं। वे क्या चाहते हैं? क्या वे मुझे मारना चाहते हैं? क्या उन्हें लगता है कि वे मुझे मारकर यह चुनाव जीत लेंगे ?

बता दें कि मुख्यमंत्री ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार से रसोई गैस को मुफ्त में उपलब्ध कराने को कहा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग ने अपनी स्वतंत्रता खो दी है और चुनाव आयोग शाह के निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है।

बनर्जी ने दावा किया कि शाह कल रात गुवाहाटी से कोलकाता आए और भाजपा के राज्य के नेताओं के साथ कई बैठकें कीं, वो अपनी रैलियों में जनता के ना आने से बेहद हताश है और अभी भी उनकी पार्टी बंगाल में जीत से बहुत दूर है।

Exit mobile version