ISCPress

भयावह हालात में भारत का साथ देने के लिए अब अमेरिका ने बढ़ाया हाथ,

 Covid-19 In India: भारत को विभिन्न देशों का समर्थन मिल रहा है, फ़्रांस के बाद अब अमेरिका की ओर से भारत को हर सम्भव मदद देने की बात की गई है, ध्यान रहे भारत में कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर से इस समय भूचाल सा मचा हुआ है।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर से सभी परेशान हैं, पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में भारत को अमेरिका से पहले दुनिया के कई देशों जैसे जर्मनी, पाकिस्तान और ईरान का साथ मिल चूका है ये भी बता दें कि अमेरिका ने पहले भारत को वैक्सीन बनाने के लिए कच्चा माल देने से साफ़ इंकार कर दिया था लेकिन भारत में उठी अमेरिकी विरोधी आवाज़ के बाद अमेरिका के अंदर नरमी पैदा हुई है जिसके बाद उसने भारत को हर मुमकिन मदद देने की बात कही गई है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा महामारी द्वारा पैदा हुई भयावह स्थिति में अमेरिका, भारत के साथ खड़ा है। हम भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हम भारत के हेल्थ वर्कर की हर सम्भव सहायता करेंगे।

बता दें कि विश्व में सबसे संक्रमित देश अमेरिका है इसके बाद भारत का नंबर आता है।

यह भी ध्यान देने वाली बात है कि भारत में कोरोना से हालत बेहद ख़राब है, स्वास्थ सिस्टम की ख़स्ता हालत की लगातार ख़बरें आ रही हैं, हॉस्पिटल में बेड, दवाओं, इंजेक्शन, आक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में लोगों के मरने की ख़बरें भी आ रही हैं, इसीलिए इन हालात में अमेरिका से पहले यूनाइटेड किंगडम, पाकिस्तान, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जर्मन देश भारत के संकट में सहयोग देने की बात कह चुके हैं।

Exit mobile version