ISCPress

जी 20 की मेहमान नवाज़ी भुलाकर कनाडा के समर्थन में नज़र आएं अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया

जी 20 की मेहमान नवाज़ी भुलाकर कनाडा के समर्थन में नज़र आएं अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया

कुछ दिनों पहले ही भारत में कुछ दिनों पहले ही भारत में जी 20 सम्मलेन में आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत में भव्य स्वागत किया गया था। लेकिन अब वही अमेरिका- ऑस्ट्रेलिया, ख़ालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं, और कनाडा द्वारा लगाए गए उस आरोप पर भारत से जांच में सहयोग करने की बात कर रहे हैं जिसे भारत ने बेतुका बताते हुए ख़ारिज कर दिया है।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्ष परिषद (NSC) के कॉर्डिनेटर फॉर स्ट्रेटेजिक कम्यूनिकेशंस जॉन किरबी ने CBS न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ये बेहद गंभीर आरोप हैं। हम जानते हैं कि कनाडा इसकी जांच कर रहा है। हम उससे पहले कुछ नहीं बोलना चाहते।

जॉन किरबी ने आगे कहा कि हम भारत से भी इस जांच में सहयोग करने का आग्रह करते हैं। ये एक ऐसा हमला है जहां जाहिर तौर पर हम सभी चाहते हैं कि इसकी जांच पारदर्शी और हर एक तरह से पूरी हो। इससे कनाडा के लोगों को उनके जवाब मिल जाएंगे।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि ये चिंताजनक रिपोर्ट्स हैं। अभी इस मामले में जांच चल रही है। हम दोनों देशों के घटनाक्रम पर करीब से नज़र रख रहे हैं और आगे भी रखते रहेंगे। हमने भारत से भी इस मुद्दे पर बात की है। पेनी वोंग UNGA की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं।

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने भारतीय डिप्लोमैट को भी देश निकाल दिया है। इससे भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है।

इस बीच दुनियाभर के लीडर्स भी इस मामले में चिंता जा रहे हैं। सबसे पहले अमेरिका का रिएक्शन सामने आया। मंगलवार को उन्होंने कहा- हम मामले को लेकर चिंतित हैं। इसमें कनाडा की जांच पूरी होना जरूरी है, जिससे दोषियों को सजा मिल सके। हम भारत से जांच में कनाडा का सहयोग करने की अपील करते हैं।

ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने भी कनाडा के आरोप पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- कनाडा से आने वाली खबर परेशान करने वाली है। यहां स्लओ शहर और उसके बाहर के कई सिखों ने मुझसे संपर्क किया है। लोग चिंतित, गुस्से में और डरे हुए हैं।

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जोली ने बताया था कि ट्रूडो ने ये मुद्दा बाइडेन और सुनक के सामने भी उठाया था और इस पर UN जनरल असेंबली में चर्चा की मांग की थी। इसके बाद ही अमेरिका ने कहा था कि वो पूरे मसले पर नजर बनाए हुए हैं।

रॉयटर्स के अनुसार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को घोषणा की कि घरेलू खुफिया एजेंसियां ​​जून में 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या के लिए नई दिल्ली के एजेंटों को जिम्मेदार ठहराने वाले विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

हालांकि, भारत ने मंगलवार को ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ और निजी हितों से ‘प्रेरित’ बताकर सिरे से खारिज कर दिया और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के जवाब में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।

Exit mobile version