Site icon ISCPress

नूंह दंगों पर खाप पंचायतों की सर्वधर्म सभा

नूंह दंगों पर खाप पंचायतों की सर्वधर्म सभा

नूंह में हुए उपद्रव के बाद उचाना में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कई खापों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा, किसान संगठनों व सामाजिक संगठन मौजूद रहे। संगठनों ने कहा कि नूंह घटना के बाद जल्द ही वहां का दौरा किया जाएगा।

खाप पंचायतों ने फैसला लिया कि नौ अगस्त को हिसार जिले के बास गांव की अनाज मंडी में बड़ा कार्यक्रम होगा। नूंह घटना को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। अब खाप पंचायत किसान और समाज ऐसी ताकतों की चाल समझ चुका है। फुट डालो राज करो की नीति का विरोध किए जाएगा। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि वे शांति चाहते हैं।

सम्मेलन में सरकार के खिलाफ कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें मुख्य तौर पर सभी धर्मों की देश में एकता बहाली की मुहिम के साथ धार्मिक कटरता फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। मांग की गई कि ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए।

इसमें कंडेला खाप, माजरा खाप, मोर खाप, दाड़न खाप, चहल खाप, बिनैन खाप, थुवा तपा, उझाना खाप के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि सरकार नूंह में हुए दंगों को रोकने में सरकार असफल रही है। ऐसे में अब हरियाणा और देश में सभी धर्मों की शांति बहाल की जाएगी। इसके लिए कार्यक्रम किए जाएंगे।

हम शांति चाहते हैंः मुस्लिम समाज

मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि वे शांति चाहते हैं लेकिन मुस्लिम समाज को टारगेट किया जा रहा है। इस मौके पर दाड़न खाप प्रधान सुरजभान, खाप खाप प्रधान सरदार गुरविंदर माजरा, नौगामा खाप प्रधान सुरेश बहबपुर, ढुल खाप प्रधान हरपाल सिंह, खेड़ा खाप प्रधान अनूप करसिंधु, किसान नेता सुरेश कोथ, मास्टर बलबीर सिंह, रामफल दहिया, ईमरान खान, भिखु जैन, चांद बहादुर, पवन मोर, आजाद पालवां, कमल चौहान, धर्मपाल सिंहमार मौजूद रहे।

Exit mobile version