ISCPress

राष्ट्रहित के लिए सभी विपक्ष दलों का साथ आना जरूरी: सोनिया गाँधी

राष्ट्रहित के लिए सभी विपक्ष दलों का साथ आना जरूरी: सोनिया गाँधी

अगले साल उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले आठ महीनों से हो रहे किसान आंदोलन के कारण उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कल 19 विपक्षी दलों के साथ मिलकर बैठक की है। जिसमें उन्होंने विपक्षी नेताओं को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई इस वर्चुअल बैठक में टीएमसी, शिवसेना, सीपीआई, आरजेडी, एनसीपी समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में सोनिया गांधी ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एक साथ आने के लिए कहा है।

ग़ौर तलब है कि सोनिया गांधी ने कहा: कि विपक्षी दलों को सिर्फ संसद में ही नहीं। बल्कि संसद के बाहर भी एकजुट होना पड़ेगा। और हम एकजुट हो कर ही देश को भाजपा के हाथों से निकाल सकते हैं

सोनिया गाँधी ने कहा कि जिस तरह से मॉनसून सत्र के दौरान सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर भाजपा का विरोध किया। उसी तरह से आगे भी संसद में विपक्ष की एकजुटता देखने को मिलती रहेगी।

सोनिया गांधी ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि भले ही हम सब राजनीतिक दलों में आपसी मतभेद रहे हैं। लेकिन राष्ट्रहित के लिए हम सब को एक साथ आना बहुत जरूरी है।

बता दें कि सोनिया गांधी से पहले तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकसाथ लाने की कोशिश की है। हाल ही में उन्होंने एनसीपी नेता शरद पवार और कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी से मुलाकात भी की थी ।

Exit mobile version