ISCPress

चाचा शिवपाल के साथ अखिलेश यादव ने किया गठबंधन का ऐलान

चाचा शिवपाल के साथ अखिलेश यादव ने किया गठबंधन का ऐलान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव क़रीब आते ही सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में लगी हैं पिछले चुनाव से समाजवादी पार्टी के बीच दरार पड़ गई थी जिस कारण समाजवादी पार्टी को चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन इस बार उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार में ‘एका’ हो गया. समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया.

बता दें कि अखिलेश आज खुद अपने चाचा शिवपाल के घर मिलने गए जहां दोनों की बातचीत के बाद गठबंधन का ऐलान किया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल के साथ तस्‍वीर ट्वीट कर गठबंधन का ऐलान करते हुए लिखा, ‘प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है’

गौरतलब है कि अखिलेश यादव इस बार चुनाव में अलग-अलग जातियों में असर रखने वाली छोटी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. अब तक छह छोटे दलों के साथ उनका गठबंधन हो गया है, इसमें राष्‍ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल, जनवादी पार्टी (सोशलिस्‍ट), अपना दल और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शामिल हैं.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने 25 नवंबर को कहा था ‘जब इतने लोग साथ हैं और सब दल के झंडे हमारे साथ है, इतनी रंगबिरंगी पार्टी किसी के पास नहीं होंगी. इतने रंगों को जोड़कर आगे चलने का काम किसी ने नहीं किया होगा. समाजवादी लोग सब रंगों को जोड़कर के एक शानदार और खूबसूरत गुलदस्‍ता बनाना चाहते हैं.’

 

Exit mobile version