ISCPress

अखिलेश का वादा, आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को देंगे रोज़गार

अखिलेश का वादा, आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को देंगे रोज़गार

उत्तर प्रदेश चुनावी संग्राम के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह यादव ने वादा किया है कि अगर सपा उत्तर प्रदेश की सत्ता में आती है तो 22 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी।

अखिलेश यादव ने पिछले 8 दिनों में सातवीं बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश के युवाओं को आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि हम लखनऊ को आईटी हब बनाएंगे। उत्तर प्रदेश में ऐसी बहुत सी जगह है जहां आईटी हब बन सकते हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम प्रदेश के 22 लाख युवाओं को आई टी से जोड़ने का काम करेंगे। याद रहे कि अखिलेश यादव इस से पहले भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर चुके हैं । न्होंने कहा था कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लैपटॉप रोजगार के काम भी आ रहा है। आज भी गांव गांव में सपा द्वारा बांटे गए लैपटॉप दिखाई देते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे अखिलेश यादव ने कहा कि वर्ष 2022 में बाइसिकल का नारा साकार करने के लिए हम संकल्प लेते हैं कि 2022 में प्रदेश के 22 लाख युवाओं को आईटी सेक्टर में नौकरी दी जाएगी। सरकार इसके लिए काम करेगी। जो सरकार 1800000 लैपटॉप दे सकती है वह इस दिशा में बिल्कुल भी देर नहीं लगाएगी। आईटी सेक्टर वालों को यह नौकरी मिलेगी।

Exit mobile version