ISCPress

सीट_शेयरिंग के बाद राहुल की ‘न्याय यात्रा’ में शामिल हुए अखिलेश

सीट_शेयरिंग के बाद राहुल की ‘न्याय यात्रा’ में शामिल हुए अखिलेश

आख़िरकार अखिलेश यादव राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उनका मंच से स्वागत किया। सीट बंटवारे को लेकर बात बनने के बाद आज आगरा में अखिलेश यादव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रोड शो किया है। इस दौरान सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी का देश से सफाया होने वाला है।

मंच से प्रियंका गांधी ने कहा, “‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में अखिलेश यादव जी का स्वागत है। आज बहुत ख़ुशी का दिन है। हम सब मिलकर देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।’ अखिलेश यादव राहुल की इस यात्रा में तब शामिल हुए हैं जब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बची सीटों को लेकर तालमेल हो गया है। यानी सीट बँटवारा तय हो गया है।

अखिलेश ने अब राहुल गांधी के ‘नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान’ के नारे का भी ज़िक्र किया है। उन्होंने कहा है, “नफ़रत करनेवालों को भी मोहब्बत सिखा देता है। ये ‘आगरा’ है जनाब, जो दिलों को मिला देता है।”

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, ”मैं जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। आने वाले दिनों में सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र और संविधान को बचाना है। डॉ. बीआर अंबेडकर के सपनों को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है।”

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “आगरा शहर दुनिया में जाना जाता है। मुझे इस बात की खुशी है कि ये (कांग्रेस) मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं और यह पूरा शहर मोहब्बत का शहर है। आने वाले समय में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हैं। हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन और PDA की लड़ाई NDA को हराने का काम करेगी।

सपा प्रमुख ने कहा,”यूपी सरकार की कोई ऐसी भर्ती नहीं जिसमें पेपर लीक न हो। ये सरकार जानबूझकर पेपर लीक करवाती है, क्योंकि इसकी नीयत में रोजगार देना नहीं है।
इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि हम अखिलेश यादव जी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा में स्वागत करते हैं और यह एक बड़ा दिन है। राहुल गांधी ने भी अखिलेश यादव का मंच से स्वागत किया।

Exit mobile version