ISCPress

अखिलेश और योगी एक ही थाली के चट्टे बट्टे : ओवैसी

अखिलेश और योगी एक ही थाली के चट्टे बट्टे : ओवैसी

हैदराबाद से लोकसभा के तेजतर्रार सांसद एवं आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला।

भाजपा और सपा को एक ही थाली का चट्टा बट्टा बताते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अखिलेश और योगी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सपा नेता अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव को मुसलमानों का वोट तो चाहिए लेकिन वह मुसलमानों के मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। हाल ही में जब एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से कर्नाटक हिजाब विवाद के बारे में सवाल पूछा तो वह यह कह कर चलते बने की आवाज नहीं आ रही है।

उत्तर प्रदेश के संभल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर कहा कि जब अखिलेश यादव से हिजाब पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि आवाज नहीं आ रही। असदुद्दीन ओवैसी में जनसभा में उपस्थित लोगों से बार-बार पूछा कि अखिलेश यादव ने पत्रकार के जवाब में क्या कहा ? ओवैसी ने कई बार जनसभा में उपस्थित लोगों से जवाब लेने के बाद कहा कि जब हिजाब और मुस्लिम समुदाय से जुड़ा मामला आया तो अखिलेश यादव को आवाज आना बंद हो गई।

 

ओवैसी ने कहा हमारे कान तो सब सुन रहे हैं। जब अखिलेश यादव से मुस्लिम वोटरों के बारे में पूछा गया तो उन्हें आवाज नहीं आई लेकिन मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब, मुस्लिम वोट सब चाहिए, बस हमारी आवाज उस तक पहुंच नहीं रही। अखिलेश यादव ! जब तुम तक हमारी आवाज नहीं पहुंच रही तो अब उत्तर प्रदेश और संभल की जनता मजलिस और हम तक अपनी आवाज पहुंचाएगी। मैं उत्तर प्रदेश की जनता की आवाज सुन रहा हूं। मैं हर मैदान में उत्तर प्रदेश की जनता के साथ खड़ा हूं और नाइंसाफी के खिलाफ उनकी आवाज उठाता रहूंगा।

बता दें कि आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को एक ही सिक्के का दो पहलू करार दिया। एक चुनावी सभा में ओवैसी ने कहा उन्होंने जनता के सामने तीसरे विकल्प के रूप में ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’ पेश किया। हाल में अमरोहा के हसनपुर में एक जनसभा में ओवैसी ने दावा किया था कि उप्र में सरकार बनेगी तो पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के पहले मुख्यमंत्री होंगे।

Exit mobile version