ISCPress

किसान आंदोलन: केंद्र सरकार ने किसानों को लिखित प्रस्ताव भेजा

सिंघु बॉर्डर पर ​किसान नेताओं को कृषि क़ानूनों पर भारत सरकार का प्रस्ताव मिल गया है.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, मंजीत सिंह ने कहा है कि सरकार ने जो प्रस्ताव भेजा है वो 20 पन्नों का है.

उन्होंने कहा कि किसान नेताओं की एक बैठक होगी जिसमें इस प्रस्ताव को पढ़ा जाएगा और इस पर चर्चा होगी, उसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.

इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसान संघर्ष समिति, पंजाब के कंवलप्रीत सिंह पन्नू ने कहा था कि सरकार को तीनों क़ानून वापिस लेने होंगे.

उन्होंने कहा था कि अगर सरकार कृषि क़ानून में केवल संशोधन का प्रस्ताव देगी तो उसे हम स्वीकार नहीं करेंगे.

Exit mobile version