ISCPress

समीर वानखेड़े के बाद मलिक ने फडणवीस को घेरा, लगाए गंभीर आरोप

समीर वानखेड़े के बाद मलिक ने फडणवीस को घेरा, लगाए गंभीर आरोप  आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद से ही एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

समीर वानखेडे के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ह।

नवाब मलिक ने कहा कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ड्रग्स पेडलर का संरक्षण कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे केबिनेट में मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ड्रग्स का धंधा फडणवीस के इशारों पर चल रहा है।

नवाब मलिक ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं का ड्रग्स पेडलर से क्या संबंध है ? नवाब मलिक ने जयदीप राणा के साथ फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की एक तस्वीर शेयर की है जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 में गिरफ्तार किया था।

फिलहाल जयदीप राणा जेल में है जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए नवाब मलिक ने सवाल किए हैं कि भाजपा नेता और ड्रग्स माफियाओं का क्या संबंध है ? मलिक ने कहा कि भाजपा नेता ड्रग पेडलर से अच्छा का रिश्ता है जो इस मामले में गिरफ्तार भी हो चुका है।

नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि ड्रग्स पेडलर जयदीप राणा ने फडणवीस की पत्नी के म्यूजिक वीडियो को फाइनेंस किया था। मलिक ने सॉन्ग का वीडियो जारी करते हुए लिखा गया इस वीडियो में अमृता ने सोनू निगम के साथ गाना गाते हुए एक्टिंग भी की थी जिसमें देवेंद्र फडणवीस और पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी देखे जा सकते हैं।

नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदीप गाबा ड्रग्स के खेल का बहुत बड़ा किरदार है। बड़े-बड़े ड्रग पेडलर क्यों छोड़ दिए जाते हैं ? इसका मतलब साफ है कि भाजपा और ड्रग्स माफियाओं के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं। फडणवीस के साथ राणा के संबंधों की जांच पड़ताल जरूरी है।

 

समीर वानखेड़े के परिवार के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की मुलाकात पर नवाब मलिक ने कहा कि अठावले से समीर वानखेड़े के परिवार वाले क्यों मिले ?आरोपी परिवार का समर्थन करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नेताओं के संबंध ड्रग्स माफियाओं से हैं।

नवाब मलिक ने समीर वानखेडे की पत्नी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि मराठी अस्मिता की चादर ओढ़ कर अपने परिवार को बचाने के जो ड्रामे हो रहे हैं वह कामयाब नहीं होंगे। आपको मालूम होना चाहिए कि महाराष्ट्र को बदनाम करने वालों के साथ मिलकर आपके पति ने राज्य के खिलाफ साजिश की है। वह बेगुनाह लोगों को जेल में डाल रहे हैं और धन उगाही का रैकेट चला रहे हैं। इन सब के बावजूद आपको लगता है कि सरकार आपका समर्थन करे, महाराष्ट्र सरकार आपकी मदद करे।

समीर वानखेडे पर कटाक्ष करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि जिस प्रकार जिन की जान एक तोते में होती है समीर वानखेडे भी उसी तरह का एक तोता है। राक्षसी सोच के लोग ही उसका समर्थन कर रहे हैं। भाजपा उसका समर्थन कर रही है। उन्हें डर है कि अगर समीर वानखेडे जेल चला गया तो काले करतूतों का चिट्ठा खुल जाएगा। धन उगाही का जो धंधा समीर वानखेडे चला रहा है उसका खुलासा हो जाएगा।

Exit mobile version