Site icon ISCPress

राहुल से मुलाक़ात के बाद बोले राउत, विपक्ष का सिर्फ एक मोर्चा होना चाहिए

राहुल से मुलाक़ात के बाद बोले राउत, विपक्ष का सिर्फ एक मोर्चा होना चाहिए

आज शाम शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ एक बैठक की , जिसके बाद संजय राउत ने कहा: विपक्ष का सिर्फ एक मोर्चा होना चाहिए क्योंकि अगर विपक्ष के अलग अलग मोर्चे होंगे तो उसका फ़ायदा भाजपा को ही जाएगा

बता दें कि राउत ने विपक्ष के मोर्चे बात तो की लेकिन नेतृत्व के मुद्दे पर उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा. हालाँकि शिवसेना इससे पहले कह चुकी है कि कांग्रेस के बिना विपक्ष का कोई गठबंधन नहीं हो सकता. इससे पहले संजय राउत ने ये भी कहा: कि महाराष्ट्र में चल रहा तीन दलों का गठबंधन भी मिनी यूपीए की तरह है. महा विकास अघाड़ी के गठबंधन में शिवसेना के पास मुख्यमंत्री पद है. जबकि कांग्रेस और एनसीपी उसमें भागीदार हैं.

शिवसेना सांसद ने कहा कि राहुल गांधी से लंबी बातचीत हुई. और हमारी बातचीत राजनीतिक थी. संदेश यही है कि सब कुछ ठीक है. जो बातचीत हुई है सबसे पहले उद्धव जी को बताऊंगा. विपक्ष की एकजुटता पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि हमने ये पहले से कहा है अगर कोई एक मोर्चा बनता है विपक्ष का तो कांग्रेस के बिना संभव नहीं है. उस बारे में जरूर चर्चा हुई है. राहुल गांधी मुंबई में आने वाले हैं. जल्दी उनका कार्यक्रम बन रहा है और उनका लगता है कि ज्यादा बात करना उचित नहीं है.

राउत ने ये भी कहा: मैंने राहुल जी को कहा है आपको मोर्चे की लीड लेना चाहिए आपको इस बारे में खुलकर काम करना चाहिए. बहुत सारे राजनीतिक दल आज भी कांग्रेस के साथ हैं तो अलग-अलग फ्रंट बना कर क्या करेंगे. शिवसेना सांसद ने कहा, मैंने कब कहा कि कोई नेता लीड करना चाहिए.

इस मुलाक़ात से ये सवाल सामने आता है कि क्या शिवसेना कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच मतभेदों को खत्म करने का प्रयास कर रही है, इस सवाल पर संजय राउत ने कहा, शरद पवार साहब हैं. पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में भी चर्चा हुई.

 

Exit mobile version