ISCPress

जहांगीरपुरी के बाद अयोध्‍या में माहौल खराब करने की थी साजिश,ग‍िरफ्तार

जहांगीरपुरी के बाद अयोध्‍या में माहौल खराब करने की थी साजिश,सात ग‍िरफ्तार

जहांगीरपुरी में हुए हंगामे के बाद अयोध्‍या में धर्मस्थलों पर फेंकी गई थी आपत्तिजनक वस्तुएं। साज‍िश रचने में शामिल रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपि अभी फरार है।

धर्मस्थलों के बाहर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंक कर शहर का माहौल ख़राब करने की साजिश 11 लोगों ने मिलकर रची थी। हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर हुए पथराव से क्रोधित होकर आरोपितों ने यह षड़यंत्र रचा था। आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने में शामिल रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपित अभी फरार है।

गुरुवार को आइजी रेंज केपी सिंह एवं एसएसपी शैलेश पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए इस घटना का खुलासा किया। आईजी रेंज ने बताया कि गत 26 अप्रैल की देर रात शहर में समुदाय विशेष के कुछ धर्मस्थलों के बाहर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंक कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद एसएसपी शैलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस साज़िश परदाफ़ाश किया था

गिरफ्तार किए गए लोगों में मुख्य साजिशकर्ता खोजनपुर निवासी महेश मिश्र, आवास विकास कालोनी अमानीगंज निवासी प्रत्यूष श्रीवास्तव, रीडगंज हमदानीकोठी निवासी नितिन कुमार, नाका मुरावनटोला निवासी दीपक कुमार गौड़, हौसिलानगर निवासी बृजेश पांडेय, सिविल लाइन आफिसर हास्टल निवासी विमल पांडेय व सआदतगंज निवासी शत्रुघ्न प्रजापति शामिल हैं।

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि आरोपित चार दिन से षड़यंत्र रच रहे थे। आरोपितों की ओर से फेंके गए पत्रक में इसका उल्लेख था कि वह दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुए उपद्रव को लेकर क्रोधित थे। बृजेश पांडेय के आवास में महेश मिश्र ने सभी के साथ बैठकर साजिश रची। महेश ने लालबाग से फ्लैक्स एवं पत्रक खरीदा। प्रत्यूष ने चौक से धार्मिक ग्रंथ एवं टोपी भी खरीदी। आकाश ने मांस का प्रबंध किया।

Exit mobile version